Advertisement

Responsive Advertisement

Job After B.Sc. Agriculture बीएससी कृषि के बाद नौकरी ?

 

JOB AFTER B.SC AGRICULTURE बीएससी कृषि के बाद नौकरी

कृषि में करियर देश भर में सबसे बड़े उद्योगों में से एक है और रोजगार का एक अच्छा स्रोत है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में, देश भर के छात्र अपने करियर की संभावनाओं के लिए कृषि क्षेत्र का चयन कर रहे हैं।
सबसे पहले, आइए हम "कृषि" शब्द को परिभाषित करें

Agriculture is the branch of science which deals of farming & cultivation of plants, animals, medicinal plants and other products which are used to enhance human life.

Agriculture Field includes horticulture, farm management, businesses & industries which buy & process farm products, manufacture agricultural machinery, banking activities, research for improving quality & quantity of farm products, etc.

अब बीएससी कृषि के बाद कृषि छात्र के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में आते हैं।

#1 Teacher Ship 

सबसे पहले बात करे तो अगर आप के पास कोई अनुभव नहीं है तो आप किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं जिससे आपको पढने के साथ साथ आपका ज्ञान भी बढ़ेगा या आगे कोई परीक्षा देना होगा हा तो उसकी तयारी भी हो हो जाएगी |

इसके बाद आपको मास्टर कोर्स की त्यारी कर सकते हैं

यहाँ पर आपको काई गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज का नाम या लिंक है इसपर जाकर आप कॉलेज की पूरी जानकर ले सकते हैं

#2 Banking Jobs 

कई विद्यार्थियों के मन में यह आशंका होती है कि वह एग्रीकल्चर करने के बाद बैंक में जॉब नहीं कर सकते हैं। यह जॉब सिर्फ़ वही कर सकते हैं जो कॉमर्स या बीकॉम लेकर पढ़ाई किया हो।
लेकिन अब ऐसा नहीं है आप बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद कई सारी बैंकिंग!
प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक में जॉब कर सकते हैं। अगर आपको प्राइवेट बैंक में जॉब करनी है तो आप को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होता है। Role of Agricultural Marketing objective (economicsansari.blogspot.com)
इसलिए बीएससी एग्रीकल्चर करने के साथ-साथ आप डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते हैं।
सरकारी बैंकों में आपको काम पाने के लिए एग्जाम क्वालीफाई करना होता है जो आरआरपी और आईबीपीएस के द्वारा लिया जाता है।
इसके लिए आपको रेगुलर ही अपडेट होना पड़ेगा कई जॉब्स!के अपडेट्स इन की वेबसाइट पर आते रहते हैं।

#3 Private Jobs

बीएससी एग्रीकल्चर एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आप किसी भी प्रकार की इंडस्ट्री में जाकर काम कर सकते हैं।बहुत सी इंडस्ट्री ओं में बीएससी एग्रीकल्चर के कई अवसर होते हैं।
जैसे कि आप इसमें किसी भी सीड इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, फर्टिलाइजर, इंडस्ट्री इत्यादि में जा सकते हैं।
प्राइवेट कंपनियों में जैसे कि 
यूपीएल ,वीएनआर एग्रो, सीड ,एग्रो स्टार  

  • TOP 10 SEED COMPANIES IN INDIA


    Blog Images (16)

    The list of Top 10 Seed Companies in India are as follows-

  • Andhra Pradesh State Seeds Development Corporation Ltd
  • Kaveri Seed Company Ltd. ...
  • Krishak Bharati Cooperative Ltd (KRIBHCO) ...
  • Krishidhan Seeds Pvt Ltd. ...
  • Maharashtra Hybrid Seeds Company Pvt Ltd (Mahyco) ...
  • National Seeds Corporation Ltd. ...
  • Nuziveedu Seeds Ltd. ...
  • Rasi Seeds Pvt Ltd. The top Seed Company, Rasi Seed produces cotton seeds. 

कई सीड इंडस्ट्री को फ्रेशर्स लोगों की आवश्यकता होती है।इसमें आप सेल्स मार्केटिंग का काम कर सकते हैं।इन कंपनियों में आपको जॉब पाने के लिए कंपनी की वेबसाइट में जाकर उसके कैरियर ऑप्शन में जाकर अपने रिज्यूम को अपडेट करना होता है।मैं तो यह कहूंगा कि अगर आप एग्रीकल्चर फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इन छोटे-छोटे काम से एक्सप्रेस लेकर आप कुछ बड़ा कर सकते हैं।

Sales Marketing Starting Salary 20,000 -25000 / Month 





#Self business 

एग्रीकल्चर फील्ड एक ऐसा फील्ड है जिसमें आप अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो एग्रीकल्चर सबसे बढ़िया विकल्प होता है।
इसमें आप किसी भी कंपनी से टाईअप कर के उसके लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सकते हैं।
आप स्वयं फूलों की खेती करके इसे बाजार में सेल कर सकते हैं।
क्या आपके पास अगर 1 एकड़ का खेत है तो आप मुझसे बागीचा बनाकर तरह तरह के फल फ्रूट लगाकर उसे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं?
इन छोटे-छोटे कामों को कर कर ही आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं।

आप मिक्सड फार्मिंग भी कर सकते हैं?
जैसे की खेती करने के साथ-साथ आप पशुपालन मत्स्य पालन मुर्गी पालन |





Post a Comment

0 Comments